कवर्धा. कवर्धा विधायक और कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के निर्देश पर अब नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत आवासीय पट्टा देने का कार्य अब अंतिम चरण में है. अप्रैल माह की नवरात्रि में पट्टा वितरण कार्यक्रम संभावित है. राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत अब जल्द ही भूमिहीन परिवारों को पट्टा मिलेगा. पट्टा मिल जाने से अब लोगों प्रधानमंत्री आवास निर्माण में भी सहूलियत होगी.
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के निर्देश पर नगरीय क्षेत्र में निवासरत भूमिहीन परिवारों को जल्द से जल्द पट्टा देने के निर्देश दिए थे. निर्देशानुसार कलेक्टर शाखा के नजूल विभाग टीम और नगर पालिका की टीम सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण काल के दौरान सर्वे कार्य में विलंब हुआ है, लेकिन कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने लगातार कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षा और ऐहतियात बरतते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. निर्देश को अमलीजामा पहनाते हुए नजूल और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने कार्य करते हुए शहरी क्षेत्र के 4362 परिवारों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया. सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने उपरांत वार्डों से प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में पात्र-अपात्र आवेदनों को अलग किया गया, जिसमें से नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत 4362 में से 1712 पात्र तथा अपात्र परिवारों का पुनः सत्यापन किए जाने हेतु टीम का गठन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- कोयले की चोरी का खेलः अधिकारी और कर्मचारी कर रहे गड़बड़झाला, खदान में काम कर रहे लोगों से मारपीट का VIDEO वायरल…
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि, नजूल अधिकारी द्वारा अपात्र परिवारों का पुनः सत्यापन किए जाने नजूल और नगर पालिका टीम का गठन किया गया है, अप्रैल माह की नवरात्रि में पट्टा वितरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
प्रधानमंत्री आवास का मिलेगा लाभ
नगर पालका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत नगरीय क्षेत्रांतर्गत सर्वे कार्य कराया गया है. भूमिहीन परिवारों को पट्टा मिल जाने से प्रधानमंत्री आवास निर्माण किए जाने में भी सहूलियत होगी. शहरी क्षेत्र कवर्धा में 4362 परिवारों का सर्वे किया गया जिसमें से 1712 पात्र पाये गए हैं. मां कर्मा वार्ड क्रं. 2 में कुल सर्वे 437 पात्र-239, कैलाश नगर वार्ड क्रं. 3 में कुल सर्वे 68 पात्र 33, संत रविदास वार्ड क्रं. 4 में कुल सर्वे 273 पात्र-112, दीनदयाल वार्ड क्रं. 5 में कुल सर्वे 544 पात्र-267, महामाया वार्ड क्रं. 6 में कुल सर्वे 323 पात्र-50, डॉ.भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रं. 7 में कुल सर्वे 531 पात्र-269, शंकर नगर वार्ड क्रं. 8 में कुल सर्वे 4 पात्र-1, सतबहिनिया वार्ड क्रं. 9 में कुल सर्वे 182 पात्र-67, मठ वार्ड क्रं. 10 में कुल सर्वे 243 पात्र-91, बुढ़ामहादेव वार्ड क्रं. 11 में कुल सर्वे 182 पात्र-82, रामजानकी वार्ड क्रं. 12 में कुल सर्वे 47 पात्र-29, महबूबशाहदातार वार्ड क्रं. 13 में कुल सर्वे 19 पात्र-14, शक्ति वार्ड क्रं. 14 में कुल सर्वे 88 पात्र-25, दंतेश्वरी वार्ड क्रं. 16 में कुल सर्वे 40 पात्र-18, गुरूघासीदास वार्ड क्रं. 18 में कुल सर्वे 17 पात्र-13, राधाकृष्णा वार्ड क्रं. 20 में कुल सर्वे 245 पात्र-176, बहादुरगंज वार्ड क्रं. 21 में कुल सर्वे 64 पात्र-11, मां काली वार्ड क्रं. 24 में कुल सर्वे 59 पात्र-04, गुरूगोविंद सिंह वार्ड क्रं. 26 में कुल सर्वे 47 पात्र-19, विंध्यवासिनी वार्ड क्रं. 27 में कुल सर्वे 520 पात्र-190 किए गए हैं. अपात्र परिवारों का पात्रता निर्धारण के लिए पुनः नगर पालिका व नजूल की संयुक्त टीम जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें