![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। दस्तावेज में छेड़छाड़ कर जमीन को रिक्शा चालक के नाम पर करने के मामले में पुलिस ने तत्कालीन पटवारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी ने एक-दो नहीं बल्कि पांच एकड़ जमीन को रिक्शा चलाने वाले के नाम पर कर दिया था. मामले में पहले ही रिक्शा चालक समेत चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, तत्कालीन तहसीलदार संदीप ठाकुर ने सरकंडा थाने में मामले की शिकायत की थी, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रिक्शा चालक भोंदूदास ने चिल्हाटी स्थित पांच एकड़ जमीन को अपने नाम पर करने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया है. साथ ही दो एकड़ जमीन के अभिलेख दुरुस्त करने का आवेदन लगाया था. तहसीलदार ने मामले की सुनवाई के दौरान तत्कालीन पटवारी अशोक जायसवाल से जांच प्रतिवेदन मंगाया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/patwari-001.jpg?w=1024)
पटवारी ने तहसीलदार को गुमराह करते हुए गलत जांच रिपोर्ट दे दी. इसके आधार पर तहसीलदार ने रिकार्ड दुरुस्ती का आदेश जारी कर दिया. मामले की जांच में पटवारी की संलिप्तता पाए जाने पर सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पहले सरकंडा पुलिस आरोपी रिक्शा चालक भोंदूदास के साथ सुरेश मिश्रा, हैरी जोसेफ व रामकुमार यादव को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि मोपका, चिल्हाटी और लगरा में जमीन की बंदरबांट का मामला सामने आने के बाद तत्कालीन पटवारी अशोक जायसवाल को तहसील कार्यालय में अटैच कर दिया गया था. यही नहीं पटवारी के खिलाफ अपने रिश्तेदारों के नाम पर जमीन करने का भी आरोप है, जिस पर राजस्व विभाग जांच कर रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक