अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्यप्रदेश के कटनी में महिलाओं ने पटवारी पर गाली-गलौज और मारपीट के आरोप लगाए हैं। मामला ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम खमरिया बागरी का है। जमीन के सीमांकन के दौरान पटवारी पर ग्राम की महिलाओं से गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप हैं। वहीं इस मामले में पटवारी का कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं।

महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं। पुलिस की समझाइश पर महिलाओं ने SDM ऑफिस पहुंच कर भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

जबलपुर डबल मर्डर केस: आरोपी मुकुल सिंह ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया जेल, फरारी वाले ठिकानों पर जांच के लिए जाएगी पुलिस

मामले में पटवारी ने दी सफाई

पटवारी मनीष इक्का का कहना है कि महिलाओं के द्वारा लगाए आरोप झूठे हैं। महिलाओं के द्वारा सीमांकन कार्य के दौरान खुद विवाद किया जा रहा था। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H