दिलीप साहू,बेमेतरा। एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते एक महिला पटवारी को गिरफ्तार किया है. पटवारी ने जमीन की नकल खसरा निकालने के एवज में ग्रामीण से 10 हजार रुपए की मांग की थी. जिसकी शिकायत एसीबी अधिकारियों से की गई और रंगे हाथ महिला पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया.
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के हल्का नंबर 49 के पटवारी आकांक्षा मेमन ने नगर के ही वार्ड क्रमांक 6 के निवासी दुलहा साहू ने जमीन संबंधी नकल खसरा देने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. जमीन मालिक पैसे देने में असमर्थ था जिस वजह से वो कई बार महिला पटवारी से नकल खसरा देने की मिन्नतें की, लेकिन जब वह नहीं मानी और लेन देन की बात 7 हजार तक पहुंच गई.
पीड़ित ने इसकी शिकायत 30 सितंबर को एसीबी ऑफिस रायपुर में किया था. आज बेमेतरा जिला मुख्यालय पटवारी कार्यालय में पटवारी आकांक्षा मेमन को रंग हाथों 7 हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी के टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=yYbssraLBMc&feature=youtu.be