संदीप शर्मा, विदिशा। राजधानी भोपाल के पटवारी और इंजीनियर को जेल भेज दिया गया है। विदिशा जिले के जंगल में दोनों आधी रात को एयर गन और चाकू के साथ पकड़े गए थे। बताया जाता है कि जिले के लटेरी जंगल में देर रात जाना खतरे से खाली नहीं होता है। दोनों भोपाल से 100 किमी दूर रात को क्या करने गए थे, इसकी जांच की जा रही है।
16 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल और त्रिपुंड अर्पित कर भगवान महाकाल का श्रृंगार
एयरगन बंदूक के साथ एक चाकू पाया गया
दरअसल मण्डलाधिकारी, विदिशा हेमन्त यादव के निर्देशन में रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी लटेरी (दक्षिण) विवेक चौधरी द्वारा गठित टीम लटेरी-शमशाबाद रोड से लगे वनक्षेत्र बीट मुस्करा के वनक्षेत्र में दबिश देने गई थी। गश्ती टीम ने बीट मुस्करा के कक्ष क्रमांक पी-302 से एक मोटर साइकिल निकलकर लटेरी-शमशाबाद रोड की ओर आते हुये देखा। रोककर चेक किया तो चालक के पास एक थैली में चाकू और पीछे बैठे सदस्य से एक एयरगन बंदूक जिसमें टेलीस्कोप लगा पाया गया। दोनों से पूछताछ करने पर शिकार करने के इरादे से आना स्वीकार किया।
मध्यप्रदेश में शीतलहर का कहर: घने कोहरे से लिपटा प्रदेश, 22 जिलों में अलर्ट, ट्रेनें घंटों लेट
आरोपियों की बाइक जब्त
गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी गुफरान अहमद पुत्र जहूर निवासी करोद, भोपाल और मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अफरोज, निवासी पुलिस स्टेशन के सामने, श्यामला हिल्स भोपाल से एक मोटर साइकिल जब्त किया गया। आरोपियों से दोबारा पूछताछ करने पर गुफरान अहमद भोपाल ने पटवारी पद पर हल्का अगरिया, तहसील हुजूर, जिला भोपाल में कार्यरत बताया। मोहम्मद आमिर प्राइवेट सिविल इंजीनियर का काम करना बताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



