आकाश श्रीवास्तव, नीमच। उज्जैन लोकायुक्त (Ujjain Lokayukta) ने 30 हजार रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार (Patwari arrested in Neemuch) किया है। शनिवार को नीमच के हल्का नंबर- 5 के पटवारी संतोष चौबे को लोकायुक्त उज्जैन निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने घूस लेते गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

इसे भी पढ़ेः पंचायत चुनाव रोक पर भाजपा-कांग्रेस में तकरारः वीडी शर्मा बोले- कांग्रेस का नेतृत्व छल-कपट कर रहा, पूर्व पंचायत मंत्री ने कहा- ओबीसी आरक्षण खत्म कराने की गुनाहगार है बीजेपी

दरअसल आवेदक लालाराम जाटव ग्राम जयसिंहपुरा की नीमच में 4 बीघा ज़मीन है। पीड़ित जमीन को बेचना चाह रहा था। परंतु एक बीघा ज़मीन कम निकल रही थी। आवेदक जब अपनी ज़मीन की नपती के लिए पटवारी से मिला तो उसने नपती करने व पावती बनाने के लिए आवेदक से ढाई लाख की मांग की। पटवारी ने 10 दिसंबर को आवेदक से एक लाख रुपए ले लिए और डेढ़ लाख की और डिमांड की। जिसमें एक लाख बीस हज़ार नपती और तीस हज़ार पावती के नाम पर था।

इसे भी पढ़ेः कचरे के ढेर का फोटो भेजो और जीतो 51 रुपए, शहर को साफ रखने ग्वालियर नगर निगम का अनोखा अभियान

आवेदक ने इसकी शिकायत दिनांक 15 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा से की। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक राजेंद्र वर्मा को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पीड़ित को रकम देकर पटवारी के पास भेजा। खुद दूर से यह सब देखने लगे। पटवारी ने पीड़ित से जैसे ही रकम लिए लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ेः BJP मंत्री जी के फिटनेस देख आप भी रह जाएंगे दंग, 65 की उम्र में 40 सेकंड में लगाए 59 पुश अप, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus