चंडीगढ. पंजाब में लगातार रिश्वतखोरी की शिकायत सामने आ रही थी इसे देखते हुए रिश्वत रोकने के लिए कार्य कर रह पंजाब विजलेंस ब्यूरो ने कई कार्यवाही की है। इसमें ही एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें रंगे हाथों पटवारी ने रिश्वत ली है।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कई मामले में कार्यवाही की है, जिसमें रिश्वत लेते लोग पकड़ाए हैं। माल पटवारी सोहन गिर, अमाम नगर, गांव करहाली, जिला पटियाला में 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पटवारी ने पैसे की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी को गुरदेव सिंह निवासी अमाम नगर, गांव करहाली, ज़िला पटियाला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने खुद इसकी जानकारी ब्यूरो के अधिकारियों को दी थी। इसकी प्रारंभिक जानकारी सामने आने के बाद ही ब्यूरो के अधिकारियों ने दो सरकारी गांव के सामने ही पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की प्लानिंग की इस दौरान पूरी तैयारी कर भूमि का पहले से ही बना ली गई थी और सरकारी गवाहों के सामने ही पटवारी को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।