इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम: भोपाल लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। नर्मदापुरम में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी देवेंद्र सहारिया को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। भोपाल की 7 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की है। पटवारी नर्मदापुरम नगर तहसील कार्यालय में पदस्थ है।

फरियादी अमृत लाल यादव ने पटवारी के खिलाफ 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। दुकान से कब्जा हटाने के नाम पर 40 हजार रुपये में बात हुई थी। पीड़ित शख्स 31 हजार रुपये पहले ही दे चुका था। 9000 की रिश्वत लेते रसूलिया स्थित घर में पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा गया।

रिश्वतखोर पुलिसवाला: 40 हजार की घूस लेते प्रधान आरक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार

जबलपुर में भी हुई थी कार्रवाई

बता दें कि बीते गुरुवार को भी लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की थी। जबलपुर में प्रधान आरक्षक उर्मिलेश ओझा को 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। आरोपी प्रधान आरक्षक गोरा बाजार थाने में पदस्थ है। पीड़ित संदीप यादव ने लोकायुक्त पुलिस से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H