बलरामपुर। धान खरीदी के सीजन में पड़ोसी राज्य से हो रही अवैध परिवहन पर लगाम लगाने की जिला प्रशासन की कवायद को पुलिस अधिकारी और चेक पोस्ट के कर्मचारी पलीता लगाने में जुटे हैं. ऐसे ही एक मामले का जिक्र करते हुए पटवारी ने कलेक्टर से रामचन्द्रपुर थाना प्रभारी के साथ चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों पर कोचियों से मिलीभगत कर धान का अवैध परिवहन करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह भी पढ़ें : CG Breaking : शिक्षक पति के स्कूल के सामने पत्नी और बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में फैली दहशत, जांच में जुटी पुलिस

रामानुजगंज तहसील में पदस्थ पटवारी चंचल कुमार मिरी ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि 1 दिसंबर को रात्रि में रामचन्द्रपुर नायब तहसीलदार निशांत सिंह के साथ रामचन्द्रपुर तहसील के ग्राम अनिरूद्धपुर में भ्रमण पर थे. इसी दौरान चेकपोस्ट से झारखण्ड सीमा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे दो पिकअप की जानकारी रामचन्द्रपुर थाना प्रभारी को देते हुए गाड़ियों का पीछा करना शुरू किया गया.

इस दौरान एक पिकअप वापस कर झारखण्ड सीमा की ओर चला गया. दूसरे पिकअप को रोककर ड्राइवर से पूछताछ शुरू की. चालक ने पिकअप में धान लोड होना बताते हुए चालाकी के साथ अपने सहायक के साथ मौके फरार हो गया. इसके बाद नायब तहसीलदार के निर्देश पर गाड़ी के पास रूका रहा, वहीं नायब तहसीलदार दूसरी गाड़ी को पकड़ने के लिए अनिरूद्धपुर की ओर रवाना हो गए.

इस बीच रामचन्द्रपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और नायब तहसीलदार के संबंध में पूछताछ की. नायब तहसीलदार के दूसरी गाड़ी को पकड़ने के लिए जाने के साथ पटवारी ने अपनी सुरक्षा के लिए मौके पर आरक्षक को छोड़ने की बात कही. लेकिन थाना प्रभारी बिना कोई सुरक्षाबल मुहैया कराए दूसरी गाड़ी को पकड़ने के लिए निकल गए.

रवाना होने से पहले थाना प्रभारी ने दो लोगों से बात की, जिनमें एक से पटवारी के पास आकर बहस करते हुए गाड़ी को ले जाने की बात कहने लगा. इसके बाद थाना प्रभारी से बात होने की बात कहने लगा. इस बीच कुल चार लोग जमा हो गए, जिनमें से दो लोगों ने उसे पकड़कर दो पिकअप को चालू कर ले गए.

इस तरह से अवैध कोचियों को संरक्षण देने वाले थाना प्रभारी रामचन्द्रपुर, पुलिस एवं अनिरूद्धपुर चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों पर कोचियों से मिलीभगत कर रोजाना चेकपोस्ट से धान का अवैध परिवहन करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

पूरे मामले में कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने कहा कि हमने जांच के लिए निर्देश दिए हैं. जांच टीम द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद उचित कार्यवाही संबंधित पर किया जाएगा.