न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा के ग्राम मझटोलिया निवासी की शिकायत पर अपर कलेक्टर ने शुक्रवार को पटवारी हल्का उमरदा अनिल वर्मा पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि जिला रेडक्रास सोसायटी के खाते में जमा करने के निर्देश दिये हैं।

इंदौर दूषित पानी कांडः हाईकोर्ट में लगी 3 जनहित याचिका पर सुनवाई, निगम अधिकारियों को नेटिस जारी

भूमि सीमांकन संबंधी प्रकरण

दरअसल कलेक्टर जनसुनवाई में आए तहसील कोतमा के ग्राम मझटोलिया निवासी शालिक राम केवट के भूमि सीमांकन संबंधी प्रकरण का जन आकांक्षा पोर्टल में समाधानकारक/संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज नहीं किया गया। आवेदक को अनावश्यक रूप से परेशान करने तथा शिकायत के निराकरण पर अनावश्यक विलम्ब किया गया।

पावती लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश

इस आरोप पर अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय ने तहसील कोतमा के पटवारी हल्का उमरदा अनिल वर्मा पर 5 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित कर राशि अनिवार्य रूप से जिला रेडक्रास सोसायटी के बैंक खाता में जमा कराने कहा है। जमा राशि की पावती कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H