हेमंत शर्मा, इंदौर: कलेक्टर ऑफिस के सामने छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पटवारी भर्ती परीक्षा मामले को लेकर छात्र धरने पर बैठ गए। छात्र पटवारी भर्ती परीक्षा से जुड़ी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने और चयनित प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में MPPSC के अभ्यर्थी भी शामिल हुए।

इंदौर कलेक्टर ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। छात्रों की मांग है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े को लेकर सीबीआई जांच की जाए और इसके साथ ही चयनित प्रक्रिया को भी रोका जाए। कलेक्टर ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में खबर लिखे जाने तक छात्र धरने पर बैठे हुए थे।

स्कूलों में पढ़ाए जाएंगे मतदान के मायनेः युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने चलेगा अभियान, CBSE और स्टेट के पाठ्यक्रमों में किया जाएगा शामिल

MPPSC अभ्यर्थियों का भी मिला समर्थन

छात्रों ने अपर कलेक्टर से मिलने से इनकार कर दिया और कहा कि वे बात कलेक्टर के सामने अपनी बात रखेंगे। जब तक आश्वासन नहीं मिलता है तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ MPPSC के अभ्यर्थी भी धरने में शामिल हुए। MPPSC के अभ्यर्थियों ने मेंस परीक्षा के लिए 90 दिन का वक्त बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल, छात्र धरने पर बैठे हुए हैं। छात्रों का कहना है अगर जिला प्रशासन उनकी बात नहीं मानता है तो वह आने वाले दिनों में भोपाल जाकर मुख्यमंत्री निवास का भी घेराव करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H