धर्मेंद यादव, निवाड़ी: किशोरपुरा ग्राम के पटवारी को काम करते वक्त हार्ट अटैक आ गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार निवाड़ी के ग्राम किशोरपुरा में पदस्थ पटवारी का नाम पंकज चतुर्वेदी है। पटवारी ओरछा के निवासी हैं। पटवारी घर में ही देर रात ई-केवाईसी का काम कर रहे थे। काम करने के दौरान ही पटवारी को अटैक आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि अटैक आने के बाद कुछ देर छटपटाते रहे और फिर बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।

परिजनों के अनुसार पंकज चतुर्वेदी राजस्व अभियान में ई-केवाईसी का काम अपने घर पर कर रहे थे तभी बैठे-बैठे उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिससे वह बेहोश हो गए। परिजनों ने पटवारी को झांसी लाया, जहां उनका इलाज जारी है।

युवा क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत: बैटिंग से पहले अचेत होकर गिरा, दो महीने पहले हुई थी शादी

लगातार बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले

इससे पहले मध्य प्रदेश के गुना जिले के बमोरी में एक युवा क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। क्रिकेट टूर्नामेंट में मैदान के बाहर बैठा दीपक अपनी बल्लेबाजी का इंतज़ार कर रहा था, तभी अचानक दीपक के सीने में तेज़ दर्द हुआ। दीपक के दोस्त उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार्डियक अरेस्ट के कारण सब कुछ अचानक ही खत्म हो गया। दीपक खांडेकर की उम्र महज 30 वर्ष थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H