अजय दुबे,सिंगरौली। मप्र के सिंगरौली जिले के माडा तहसील निवासी बलबीर कुमार शाह ने पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. रिश्वत लेने के बाद भी सीमांकन नहीं किए जाने की बात कही. इस मामले की शिकायत युवक ने कलेक्टर से की है. युवक का आरोप है कि आर आई कैलाश पनिका ने सीमांकन करने की एवज में 6000 रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद फरियादी ने रिश्वत की पहली किस्त 4000 की राशि पटवारी को दी. जिसमें से 2 हजार उसने फोन पे यूपीआई के माध्यम से दिया है.

घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा पहुंचा जेल: हाथों में मेहंदी लगाकर बैठा था युवक, तभी प्रेमिका ने दर्ज करा दी FIR, रेप के आरोप में पहुंचा ‘सरकारी ससुराल’, इंतजार करती रह गई दुल्हन

फरियादी बलवीर कुमार शाह का कहना है कि पटवारी ने रिश्वत लेने के बाद भी उनके जमीन का सीमांकन नहीं किया है. जिसे लेकर जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीना से आज शिकायत की है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. अब देखना होगा कि इस पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है.

राजगढ़ में बाबू ने पीड़ितों नौकरी के नाम पर ऐंठे रुपये

मनीष राठौर। इधर राजगढ़ जिले में भी नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले कलेक्ट्रेट के ग्रेड 3 के बाबू अजय नकवाल की शिकायत हुई है. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. पीड़ितों ने बाबू पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. पीड़ितों ने बताया कि उनके परिवार की महिला की आंगनवाड़ी में सहायिका के पद पर नौकरी साल 2021 में लगी थी. उसमें साढ़े तीन माह नौकरी भी की, लेकिन उसमें किसी ने अपर कलेक्टर के यंहा आपत्ति लगा दी.

पीड़ितों ने आरोप लगते हुए बताया कि उस समय एडीएम कार्यालय राजगढ़ में पदस्थ बाबू अजय नकवाल ने मुझसे कहा कि 70 हज़ार रुपये दे दो, तुम्हारा काम हो जाएगा. काफ़ी समय निकल जाने के बाद न तो नौकरी मिली न ही नौकरी के नाम ऐंठे गए पैसे वापस किए गए. हालांकि उक्त नौकरी मामले की जांच चल रही है. उक्त मामले की शिकायत पीड़ितों ने जनसुनवाई सहित कलेक्टर से की है. लेकिन बाबू प्रशासन का होने के चलते हमारी कही सुनवाई नहीं की जा रही है. हम इसी तरह से दफ़्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. नौकरी भी चली गई और पैसे भी चले गए.

CG से MP खींच लाई मौत: शादी समारोह में नाचते और VIDEO बनाते समय युवक की अचानक हो गई मौत

इस मामले में जांचकर्ता महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि उक्त मामले से सम्बंधित शिकायती आवेदन की जांच मेरे पास आई  है. जिसमें आंगनवाड़ी से नियुक्ति से सम्बंधित मामला है और सहायक ग्रैड 3 के एक बाबू पर पैसों की मांग के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus