प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज मामा का बुलडोजर चलने के बाद भी घूसखोरी पर लगाम नहीं लग रहा है। आए दिन किसी न किसी सरकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घूस लेने की खबरें आती रहती है। इसी कड़ी में आज फिर एक पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।

जानकारी के अनुसार उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी नितिन खत्री को 12 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने आवेदक रविंद्र देशपांडे से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने आवेदक से पत्नी के नाम की जमीन का नामांतरण एवं नपती के लिए रिश्वत मागी थी। पटवारी ने आवेदक से उक्त काम के एवज में 15 हजार रिश्वत मांगी थी किंतु बात 12 हजार रुपए में पक्की हुई थी।

पटवारी के निजी कार्यालय कार्रवाई करते हुए में लोकायुक्त की टीम

आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। फिर प्लान के मुताबिक पटवारी नितिन खत्री को महाकाल वाणिज्य केंद्र स्थित निजी कार्यालय में ट्रेप किया गया। फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय में 11 जुलाई को शिकायत की थी। लोकायुक्त पुलिस आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

शराबी बेटे ने दिव्यांग पिता को जिंदा जलाया: चारपाई में बांधकर लगा दी आग, बचाने आई मां को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus