जांजगीर-चांपा। जिले के चंद्रपुर ब्लॉक में लॉकडाउन नियमों का पालन कराने निकले पटवारी उमेश पटेल के साथ कुछ व्यापारियों ने गाली गलौच कर मारपीट कर दी. पीड़ित पटवारी ने करीब 20 व्यापारियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि कोविड-19 को लेकर व्यापारियों को हिदायत देने निकले थे, तभी अचानक कुछ व्यापारियों ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया. लगभग 20 से अधिक व्यापारियों ने जबरन कार से बाहर खींचने का प्रयास किया. इसके बाद मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए. इससे कंधे में अंदरूनी चोटें आई है.
मामले की सूचना पर नायब तहसीलदार नेत्रप्रभा सिदार मौके पर पहुंची, जहां उनके साथ भी व्यापारियों ने हुज्जतबाजी की है. नायब तहसीलदार ने भीड़ से पटवारी को बाहर निकाला. इसके बाद व्यापारी आवश्यक वस्तु वाले मेडिकल दुकानों को भी जबरन बंद कराया, जिसके बाद प्रशासन ने खुलवाया है.
पीड़ित पटवारी ने चंद्रपुर थाने में मामला दर्ज कराया है, जहां भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 188, 353, 147, 149 महामारी अधिनियम 3 के तहत आरोपी सुमित गुप्ता, दीपक उर्फ रिंकू, रघुवीर वैष्णव, मनसुखा वैष्णव, गोपाल अग्रवाल, रणजीत वैष्णव, कैलाश गुप्ता, किशन सारथी, योगेश अग्रवाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि कुछ आरोपी स्थानीय विधायक के करीबी हैं, इन लोगों पर कई बार क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप है, मामला दर्ज होने के बाद अब आरोपियों को बचाने का प्रयास भी शुरू हो गया है. इस घटना को लेकर अब राज्य पटवारी संघ, तृतीय वर्ग पटवारी संघ, कोटवार संघ भी नाराज है. चेतावनी दी है कि निश्चित समय तक कार्रवाई नहीं की गई तो संघ आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
मामले में प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी चंद्रपुर रजत नाग ने बताया कि क्षेत्र में पटवारी की ड्यूटी की लगाई गई थी. इस दौरान मास्क नहीं लगाने की बात पर व्यापारियों के साथ उनका विवाद हो गया. पटवारी उमेश पटेल ने थाने में मारपीट की शिकायत की है, जिसके बाद 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मामले में आगे विवेचना जारी है.
देखिये वीडियो-