नितिन नामदेव, रायपुर। प्रदेश भर के पटवारियों का संसाधनों की मांग को लेकर ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार जारी है, जिसकी वजह से पटवारी कार्यालयों से जरूरतमंद बैरंग लौट रहे हैं.
प्रदेश भर के 5 हजार पटवारियों ने 16 दिसंबर से ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया हुआ है, जिसकी वजह से राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य बंद है. यही नहीं विभाग का मैदानी कामकाज भी पूरी तरीके से ठप पड़ा है. रही-सही कसर पटवारियों ने सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से भी लेफ्ट हो गए हैं.