पौड़ी जनपद के विकासखंड यमकेश्वर के नीलकंठ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले कांवड़ मेला–2025 के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 जुलाई से 23 जुलाई, 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है.

बता दें कि बुधवार को हरिद्वार में भी कांवड़ यात्रा को देखते हुए 14 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक सभी शैक्षिक संस्थानों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ये आदेश जारी किया है. श्रावण कांवड़ मेला-2025 की वजह से स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए गए है.

इसे भी पढ़ें : Nanda Devi Raj Jat Yatra : सीएम धामी ने की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, समिति के सदस्यों और हितधारकों के सुझाव शामिल करने का निर्देश

कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक जाम के साथ ही कांवड़ियों की भीड़ रहती है. इसी को देखते हुए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 14 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. जिलाधिकारी के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य सम्पादित किया जाएगा. आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए.