Paush Mahina 2024: हिंदू कैलेंडर का दसवां महीना पौष 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक चलेगा. इस माह में सूर्य देव की पूजा करने की परंपरा है. मान्यता है कि इस पूरे महीने सूर्य को तांबे का जल चढ़ाना शुभ माना जाता है. पुराण कहते हैं कि पौष में सूर्य की पूजा करने से आयु बढ़ती है. इसके अलावा अगर इस माह में घर में कपूर का प्रयोग किया जाए तो घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है. आइए जानते हैं पूस माह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार आ रहे हैं.

Paush Mahina 2024 के व्रत-त्योहार

  • 18 दिसंबर 2024: संकष्टी गणेश चतुर्थी
  • 22 दिसंबर 2024: कालाष्टमी
  • 25 दिसंबर 2024: क्रिसमस
  • 26 दिसंबर 2024: सफला एकादशी
  • 28 दिसंबर 2024: प्रदोष व्रत
  • 29 दिसंबर 2024: मासिक शिवरात्रि
  • 30 दिसंबर 2024: अमावस्या, सोमवार व्रत
  • 01 जनवरी 2025: नववर्ष, चंद्र दर्शन
  • 03 जनवरी 2025: वरद चतुर्थी
  • 05 जनवरी 2025: षष्ठी
  • 06 जनवरी 2025: गुरु गोबिंद सिंह जयंती
  • 07 जनवरी 2025: मंगलवार, दुर्गाष्टमी व्रत
  • 10 जनवरी 2025: पौष पुत्रदा एकादशी
  • 11 जनवरी 2025: प्रदोष व्रत, रोहिणी व्रत
  • 12 जनवरी 2025: स्वामी विवेकानन्द जयंती
  • 13 जनवरी 2025: पौष पूर्णिमा, लोहड़ी

पौष मास में क्या करें?

  • 1. पौष माह में नियमित रूप से गीता का पाठ और भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान करना चाहिए.
  • 2. भगवान कृष्ण को तुलसी के पत्ते अर्पित करें और फिर उन्हें प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
  • 3. पूरे महीने भगवान विष्णु के ऊं नमो भगवत वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. यदि संभव हो तो किसी पवित्र नदी में स्नान करें, विशेषकर अमावस्या और पूर्णिमा के दिन.
  • 4. पौष माह में जरूरतमंदों को अरहर दाल और चावल की खिचड़ी में घी डालकर खिलाएं.
  • 5. लाल वस्त्र पहनें, तांबे के बर्तन में दान करें.
  • 6. पौष सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा बेलपत्र चढ़ाकर करें.