प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के मामले में फंसे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपील की है कि उनके खिलाफ दर्ज तीनों मामले खारिज किए जाए. हाईकोर्ट ने तीनों मामलों के शिकायतकर्ताओं के साथ यूपी सरकार से जवाब तलब किया है.

मामले की सुनवाई 6 मई को की जाएगी. कोर्ट ने पवन खेड़ा की याचिका को स्वीकार करते हुए कहा कि जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने ही प्रोटक्शन दे रखी है तो हमें इसके लिए पवन खेड़ा को अंतरिम राहत देने की जरूरत महसूस नहीं होती. जवाब मिलने के बाद हम केसों के बारे में फैसला करेंगे.

इसे भी पढ़ें – दंगा भड़काने की साजिश : रामनवमी पर हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कटवाया था गोवंश, दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि पवन खेड़ा के खिलाफ एक शिकायत यूपी के बीजेपी विधायक मुकेश शर्मा ने दर्ज कराई थी. दूसरी शिकायत बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने दर्ज कराई थी. जबकि उन पर तीसरा केस असम में दर्ज हुआ था. उस मामले में शिकायतकर्ता ने सैमुअल हैं. वो भी बीजेपी के नेता हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीनों ही शिकायतकर्ताओं से अलग-अलग जवाब दाखिल करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें – BREAKING : पीएम मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, असम पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार

बता दें कि कुछ अरसा पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी पर तीखा हमला किया था. अडानी-हिडनबर्ग मामले में उनका कहना था कि अगर नरसिम्हा राव पीएम रहते जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) जांच करा सकते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी करा सकते हैं तो नरेंद्र गौतम दास सॉरी, नरेंद्र दामोदरदास को क्या दिक्कत है. बाद में वो अपने एक साथी से पीएम मोदी के नाम को लेकर चर्चा करते दिखे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक