मानसून सत्र के पहले दिन ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने सियासी हलचल पैदा कर दी है. धनखड़ के इस्तीफे पर अलग अलग राजनीतिक पार्टियों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और बीजेपी नेताओं की चुप्पी को संदिग्ध बताया है और कहा है कि इससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि पर्दे के पीछे कुछ बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर किया, आगे की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय को भेजा, विदाई समारोह में शामिल नहीं होंगे धनखड़
विपक्ष ने जताई आशंका
धनखड़ के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ही नहीं, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और तृणमूल कांग्रेस जैसे विपक्षी दल भी सवाल उठा चुके हैं. कई नेताओं ने इसे सामान्य इस्तीफा मानने से इनकार करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद से अचानक हटना कोई साधारण बात नहीं हो सकती.
भारत के खिलाफ मोहम्मद यूनुस की गंदी चाल: तुर्किए से तोप-रॉकेट और टैंक खरीदेगा बांग्लादेश, नेवी और वायुसेना चीफ को भेजा
धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर दिया इस्तीफा
पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश के उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय और बीजेपी से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने अब तक ना उन्हें स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं और ना ही उनका धन्यवाद किया. यह चुप्पी इस बात की ओर इशारा करती है कि पर्दे के पीछे कोई बड़ा खेल चल रहा है और बीजेपी भारी तनाव में है.”
संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा नहीं आए; विपक्ष के हंगामे के बाद दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित
बीजेपी की ओर से अब तक चुप्पी
गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने अपना इस्तीफा सोमवार को राष्ट्रपति को सौंप दिया था, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया, लेकिन अब तक न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही किसी वरिष्ठ बीजेपी नेता ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान दिया है. न ही उन्हें शुभकामनाएं दी गई हैं और न ही उनके कार्यकाल के लिए धन्यवाद प्रकट किया गया है.
राजनीतिक हलकों में कयासों का दौर जारी है कि क्या धनखड़ की अचानक विदाई के पीछे कोई सियासी रणनीति है, या उन्हें किसी अन्य जिम्मेदारी की ओर बढ़ाया जा रहा है.
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू; आजाद भारत में ऐसा पहली बार, सरकार-विपक्ष के 215 सांसद एकजुट
पीएम मोदी ने दी पहली प्रतिक्रिया
पराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनखड़ के इस्तीफे के 14 घंटे बाद यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने लिखा कि- श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत सहित कई स्मारकों में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
पीएम मोदी की बैठक में जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की लिखी गई पूरी स्क्रिप्ट! बीजेपी सांसदों से कोरे कागज पर लिए गए थे साइन… उठा सियासी तूफान
शारदा यूनिवर्सिटी सुसाइड केस में बड़ा ऐक्शन, प्रबंधन ने डीन, HOD समेत 4 और प्रोफेसर को किया सस्पेंड
JMM सांसद बोलीं- ये आश्चर्यजनक…
इधर जगदीप धनखड़ द्वारा उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने पर अब झारखंड की ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा’ (JMM) ने भी हैरानी जताई है. JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “ये सबके लिए आश्चर्यजनक है. जब वे सदन में आए तो ऐसा नहीं लगा कि उनकी तबीयत इस्तीफा देने लायक खराब है.”
महुआ माजी ने कहा, “इसके पहले भी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने केवल कुछ दिनों की छुट्टी ली फिर वे वापस आ गए. ये सत्र भी पूरा हो सकता था. उसके बाद वे इस्तीफा दे सकते थे, लेकिन पहले दिन आकर रात में इस्तीफा देना और दिन भर किसी को भनक तक ना लगने देना, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह के क्यास लगा रहे हैं.”
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू; आजाद भारत में ऐसा पहली बार, सरकार-विपक्ष के 215 सांसद एकजुट
‘पता नहीं सच क्या है?’
महुआ माजी ने आगे कहा, “आज दोपहर में एडवाइजरी कमेटी के साथ उनकी कोई मीटिंग भी होने वाली थी. हो सकता है सच में उनका स्वास्थ्य ही सही कारण हो, क्योंकि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है. हम उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हालांकि, यह सच में हैरान करने वाला है कि सदन के पहले ही दिन जगदीप धनखड़ आए और इस्तीफा दे दिया. पता नहीं सच क्या है?”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक