रायपुर. राजधानी रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाअधिवेशन होने जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए देशभर के कांग्रेसी रायपुर आ रहे हैं. कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक दिया है. पवन खेड़ा रायपुर आ रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसको लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि यहां नियम, कानून अता-पता नहीं है. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है. कांग्रेस नेता को रोके जाने पर हवाईअड्डे पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं का विरोध जारी है.

पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे कहा गया कि ‘आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है. जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं. फिर कहा गया कि आपसे DCP मिलेंगे. मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं. नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है.’

इसे भी पढ़ें – BREAKING NEWS : रायपुर आ रहे पवन खेड़ा को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, कांग्रेस का आरोप – अधिवेशन को बाधित करने का प्रयास कर रही मोदी सरकार

जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है. तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है. मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है. हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक