पटना। भोजपुरी इंडस्ट्री में जारी विवाद अब थम गया है। दरअसल मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव की कमर छूते नजर आए थे। वीडियो सामने आते ही बवाल मच गया और अंजलि ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।
सफाई देते हुए माफी मांगी
इस विवाद के बढ़ने के बाद पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर सफाई देते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था। हम सब कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई हो तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।
गलती की माफी मांग ली
पवन सिंह की इस माफी के बाद अंजलि राघव ने भी इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी और लिखा पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं। जय श्री राम।
काम नहीं करने की कही थी बात
वीडियो वायरल होने के बाद एक दिन पहले अंजलि ने अपना स्टैंड स्पष्ट कर कहा था कि मुझे जब शूट के लिए कॉल आया था, तो सभी चीजें क्लियर की गई थीं। किसी तरह की असुविधा नहीं थी। लेकिन लखनऊ में पवन सिंह ने मुझे स्टेज पर टच किया, तो मैं असहज हो गई। अगर यह हरियाणा में होता, तो पब्लिक खुद जवाब देती। मुझे एहसास हुआ है कि अब मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि घटना के बाद लगा कि बात सुलझ जाएगी, लेकिन मामला बढ़ता गया और मैंने खुद को अकेला महसूस किया। मैं किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करने का समर्थन नहीं करती। यह पहला मौका नहीं है जब पवन सिंह विवादों में आए हों, इसके पहले भी कई बार विवादों में आ चुके है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें