Khesari Lal Yadav vs Pawan Singh: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार (06 नवंबर) को छपरा में मतदान हुआ। इसी सीट से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने भी मतदान के दिन वोट डाला और जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। लेकिन वोटिंग के बीच एक पुराना बयान फिर से चर्चा में आ गया, जिस पर भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
खेसारी का पुराना वीडियो वायरल
दरअसल, खेसारी लाल यादव का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, मेरी पत्नी है, घर में उससे प्यार करता हूं, लेकिन जब बाहर जाता हूं तो एक भाई की तरह व्यवहार करता हूं ताकि उसकी सुरक्षा कर सकूं। यह बयान पहले भी चर्चा में रहा था और अब चुनावी माहौल में एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है।
कब ऊ बीवी के बहिन बना लिहें…
इस पर पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पावर स्टार पवन सिंह ने तंज कसा और कहा कि, ‘एक कहावत है- अधजल गगरी छलकत जाए, वही हाल उनका है। वो कब क्या बोल देंगे, कब क्या कर देंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं। हम तो यह भी नहीं जानते कि कब ऊ बीवी के बहिन बना लिहें, कब ऊ बहिन के बीवी बना लिहें… इसकी भी कोई गारंटी नहीं है।’ पवन सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इस पर खेसारी समर्थक और विरोधी दोनों अपनी-अपनी राय जता रहे हैं।
तुम्हारी फिल्म देखकर कोई प्रोफेसर बन जाएगा?
इसी बीच दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने भी खेसारी के एक अन्य बयान पर पलटवार किया। खेसारी ने पहले राम मंदिर को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर निरहुआ ने कहा कि,’तुम्हारा गाना सुनकर कोई प्रोफेसर बन जाएगा? फिर भी गाना गाते हो न… तुम्हारी फिल्म देखकर कोई प्रोफेसर बन जाएगा? फिर भी फिल्म बनाते हो न… हर संस्थान का अपना मकसद होता है। ये राम मंदिर के पीछे क्यों पड़े हैं, समझ नहीं आता। यहां एयरपोर्ट है, तो क्या अब यह कहेंगे कि इसे तोड़कर कॉलेज बना दिया जाए?’
सोशल मीडिया पर भी गरमाई सियासत
चुनावी दौर में भोजपुरी सिनेमा के इन तीनों सितारों की यह बयानबाजी अब सियासी बहस का हिस्सा बन गई है। एक तरफ खेसारी लाल यादव छपरा से मैदान में उतरकर खुद को जनता का उम्मीदवार बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पवन सिंह और निरहुआ बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी सभाओं में जुटे हुए हैं। राजनीतिक मंच और सोशल मीडिया दोनों जगह अब यह “भोजपुरी स्टार वॉर” गर्मा गई है।
ये भी पढ़ें- बिहार की जनता बदलाव के मूड में, प्रशांत किशोर बोले – अब जन सुराज है सशक्त विकल्प
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

