Pawan Singh News: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह जल्द ही अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी में दोबारा शामिल हो सकते हैं. बीजेपी सांसद और उनके साथी अभिनेता मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान इसे लेकर बड़ा संकेत दिया है. गौरतलब है कि मनोज तिवारी की हाल ही में पवन सिंह से दो बार मुलाकात भी हुई है. दिल्ली चुनाव में व्यस्तता के बावजूद मनोज तिवारी पवन सिंह के जन्मदिन पर लखनऊ गए थे. वहीं दूसरी मुलाकात में पावर स्टार खुद दिल्ली आकर मनोज तिवारी के घर गए थे.

पवन सिंह हमसे दूर नहीं- मनोज तिवारी

इंटरव्यू के दौरान मनोज तिवारी ने पवन सिंह से मुलाकात को लेकर कहा कि, पवन के निर्दलीय चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान हुआ था, लेकिन अब पुरानी बातें भूलने का समय है. वहीं, जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या पवन सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, इसकी कोई संभावना है?

इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि, पवन हमसे दूर नहीं हैं, अगर वो हमसे मिलते हैं, तो इसका मतलब ये है कि वो हमारे साथ हैं. आने वाले समय में पवन सिंह हमारे लिये प्रचार भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, पवन को हमने आसनसोल से टिकट दिया लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव नहीं लड़ा. अगर वह आसनसोल से चुनाव लड़ते तो आज की तारीख में वो वहां से सांसद होते.

पवन सिंह ने काराकाट से लड़ा था चुनाव

मनोज तिवारी ने पवन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि, उन्होंने काराकाट में बहुत अच्छा चुनाव लड़ा, ये अलग बात थी कि वो चुनाव जीत नहीं पाए. मनोज तिवारी ने माना कि पवन सिंह के चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान पहुंचा. बता दें कि भोजपुरी अभिनोताओं को बीजेपी में शामिल करवाने का श्रेय मनोज तिवारी को ही जाता है. मनोज तिवारी ने ही रवि किशन, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई थी.

बीजेपी को हुआ था नुकसान

बता दें कि बीजेपी ने पवन सिंह को 2024 के लोकसभा में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था. हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने बीजेपी का टिकट लौटा दिया और बिहार के काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि पवन सिंह ये चुनाव नहीं जीत पाए. इस सीट पर एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा की भी हार हुई. यहां से माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह चुनाव जीते.

ये भी पढ़ें- ‘सिर्फ लव लेटर पढ़ना है…’, राष्ट्रपति का अपमान और विशेषाधिकार हनन का नोटिस मिलने पर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई सामने