Pawan Singh News: भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से उन्हें यह धमकी मिली है। पवन सिंह को यह धमकी सुपरस्टार सलमान खान के साथ मंच साझा नहीं करने के लिए दी गई है। यह घटना उस समय हुई जब पवन सिंह लोकप्रिय टीवी शो ‘बिग बॉस’ के फिनाले में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।
तो भविष्य में नहीं कर पाओगे काम
मिली जानकारी के अनुसार, पवन सिंह को यह धमकी बिग बॉस के फिनाले में शामिल होने से ठीक पहले मिली। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिश्नोई गिरोह का बताया और पवन सिंह को तुरंत कार्यक्रम में न जाने की चेतावनी दी। धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि, अगर पवन सिंह ने सलमान खान के साथ मंच साझा किया, तो वे भविष्य में कभी भी काम नहीं कर पाएंगे। धमकी देने वाले ने पवन सिंह से मोटी रकम की भी मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
यही नहीं ऐसा नहीं करने पवन सिंह को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी मिली। मामले को गंभीरता को लेते हुए पवन सिंह की टीम ने इस पूरे मामले की जानकारी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस से साझा की है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


