Pawan Singh News: भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से उन्हें यह धमकी मिली है। पवन सिंह को यह धमकी सुपरस्टार सलमान खान के साथ मंच साझा नहीं करने के लिए दी गई है। यह घटना उस समय हुई जब पवन सिंह लोकप्रिय टीवी शो ‘बिग बॉस’ के फिनाले में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।

तो भविष्य में नहीं कर पाओगे काम

मिली जानकारी के अनुसार, पवन सिंह को यह धमकी बिग बॉस के फिनाले में शामिल होने से ठीक पहले मिली। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिश्नोई गिरोह का बताया और पवन सिंह को तुरंत कार्यक्रम में न जाने की चेतावनी दी। धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि, अगर पवन सिंह ने सलमान खान के साथ मंच साझा किया, तो वे भविष्य में कभी भी काम नहीं कर पाएंगे। धमकी देने वाले ने पवन सिंह से मोटी रकम की भी मांग की है।

पुलिस ने शुरू की जांच

यही नहीं ऐसा नहीं करने पवन सिंह को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी मिली। मामले को गंभीरता को लेते हुए पवन सिंह की टीम ने इस पूरे मामले की जानकारी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस से साझा की है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन से नाराज बीजेपी समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, कहा- नहीं चाहिए ‘टिकी वाली’ सरकार, VIDEO वायरल