अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर रोहतास जिले में सियासी माहौल तेज हो गया है। राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं और स्टार प्रचारकों का दौरा भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में आज भाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने सासाराम विधानसभा में उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी के समर्थन में रोड शो किया।
पवन सिंह का रोड शो
सासाराम विधानसभा सीट के तिलौथू में पवन सिंह का हेलीकॉप्टर जैसे ही उतरा वहां की सड़कों पर गहमा-गहमी का माहौल बन गया। पवन सिंह ने एनडीए उम्मीदवार स्नेहलता कुशवाहा के साथ खुली थार गाड़ी पर सवार होकर रोड शो किया। जैसे ही उनका काफिला सड़क पर बढ़ा, राजद के समर्थक लालू यादव और तेजस्वी यादव के झंडे लहराते हुए नारेबाजी करने लगे। लालू यादव जिंदाबाद ,तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। इस दौरान एनडीए और आरजेडी समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। एनडीए समर्थकों ने राजद समर्थकों से झंडा छीनने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इस घटना से कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया और दोनों पक्षों के समर्थक नारेबाजी करते रहे।
उमड़ी महिलाओं की भीड़
पवन सिंह की एक झलक पाने के लिए सड़क किनारे महिलाओं और युवतियों का हुजूम उमड़ पड़ा। महिलाओं ने कहा कि वे सिर्फ पवन सिंह को देखने के लिए घरों से बाहर निकली थीं। हालांकि, उनकी एक बड़ी संख्या ने यह भी कहा कि वे पवन सिंह को देख तो रही हैं, लेकिन एनडीए को वोट नहीं देंगे। पवन सिंह सिर्फ हीरो हैं वह अपने परिवार की मदद क्यों नहीं कर रहे? अगर वह अपनी पत्नी का प्रचार नहीं कर सकते तो आम जनता का क्या होगा? महिलाओं ने अपने नारों में यह भी कहा कि पवन सिंह को ज्योति सिंह का समर्थन करना चाहिए, न कि स्नेहलता कुशवाहा का। ज्योति सिंह जिंदाबाद के नारे भी गूंजे। इस पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के समर्थन में उत्साही महिलाएं सड़क पर निकल आईं।
सात सीटों पर चुनावी संघर्ष तेज
रोहतास जिले के सात विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को चुनाव होने हैं। इस बार एनडीए के लिए यह प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है और पार्टी ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रोहतास जिले में होने वाली इस चुनावी जंग में पवन सिंह और अन्य स्टार प्रचारकों की अहम भूमिका मानी जा रही है, लेकिन साथ ही राजद और एनडीए के बीच मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए संघर्ष भी तेज हो गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

