मशहूर सिंगर पवन सिंह के गाने ‘पुदीना ऐ हसीना’ का जलवा लगातार जारी है. यह गाना आज 100 मिलियन व्यूज के रिकॉर्ड आंकड़े को पार कर गया. इस गाने को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस गाने के तकरीबन 5 लाख रिल्स भी बन चुके हैं, जो अब तक भोजपुरी के किसी गायक के गाने पर नहीं हुआ है.
यह गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि इसने यूट्यूब पर बीते हफ्ते देशभर में पवन सिंह को सबसे अधिक सुने जाना वाला बना दिया. यूं कहें कि गाना ‘पुदीना ऐ हसीना’ का लोगों में खूब क्रेज है और यह भोजपुरी संगीत प्रेमियों की जुबान पर चढ़ गया है. पवन सिंह के ‘ले लो पुदीना ऐ हसीना’ गाने को मशहूर म्यूजिक कंपनी वेब ने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया था, तब कंपनी ने भी नहीं सोचा होगा कि यह गाना चार्टबस्टर बन जाएगा.
इसे भी पढ़ें – सपना चौधरी ने ‘काचे काट ले’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, यूट्यूब पर छाया VIDEO
‘ले लो पुदीना ऐ हसीना’ एक शानदार गाना है, जिसका थीम बेहद रोमांटिक है. गाने में पवन ने एक स्टोरी के जरिये एक प्रेमी की बेताबी को सबके सामने रखा है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. पवन सिंह के इस बेहतरीन गाने में अनुपमा यादव ने भी अपनी आवाज दी है. लिरिक्स कुमार पांडेय और अर्जुन अकेला का है. म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. वीडियो एडीटर रवि पंडित, पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.
Read more – Kanwar Yatra: SC Issues Notice to UP, Centre for Decision to Allow Pilgrimage from July 25
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक