Pawan Singh News: भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह आज पूरे दिने भर सुर्खियों में बने रहे हैं। पवन सिंह ने आज दिल्ली में जेपी नड्डा, अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की, जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि पवन सिंह की बीजेपी में वापसी हो गई है और वह बीजेपी की सीट पर इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

जातिवादी राजनीति करने वाले पर बोला हमला

दिन भर चली मुकालातों के बाद अब पवन सिंह ने सभी नेताओं संग हुई मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है की, ई फोटो देख के सांप लोट रहा होगा। हालांकि उन्होंने किसी का नाम लिया है, लेकिन यह साफ जरूर कर दिया है कि उनका इशारा जातिवादी राजनीति करने वाले लोगों की तरफ था।

पवन सिंह का पोस्ट

पवन सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पे आज ई फोटो देख के सांप लोट रहा होगा, लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते हैं। आज हमारे माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाकात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया। मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा।

BJP से लड़ सकते हैं चुनाव

गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोकी थी। उनकी बगावत से एनडीए को करारा झटका लगा और सीट हाथ से निकल गई। अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि पवन सिंह भाजपा के टिकट पर काराकाट से ही चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि एक तरफ चर्चा यह भी है कि वह आरा से भी चुनाव लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज, उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में अहम बैठक, जानें कब आ सकती है भाजपा की पहली सूची