Pawan Singh in Rise And Fall: भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह पहली बार किसी रिएलिटी शो का हिस्सा बने हैं। हाल ही में शुरू हुए एमएक्स प्लेयर के नए शो राइज एंड फॉल में पवन सिंह बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। यह शो 6 सितंबर से स्ट्रीम हो रहा है और इसे बिजनेस टायकून अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं।

शो में पवन सिंह के साथ कई और सेलेब्रिटीज शामिल हुए हैं, जिनमें कीकू शारदा, अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी जैसे नाम शामिल हैं।

घर के काम देखकर हैरान हुए पवन सिंह

पहले ही दिन जब पवन सिंह को बताया गया कि उन्हें शो में अपने सारे काम खुद करने होंगे-जैसे झाड़ू-पोछा करना, कपड़े धोना आदि, तो वो हैरान रह गए। पवन ने कैमरे के सामने मजाकिया अंदाज में कहा कि, मेरे कपड़े तक मैं खुद सिलेक्ट नहीं करता, ये सब कैसे करूंगा? एक बार दरवाजा खुले और मैं बाहर चला जाऊं, मैं यहां ज्यादा टाइम तक रुक ही नहीं पाऊंगा।

इस पर उनकी को-कंटेस्टेंट आकृति नेगी ने उन्हें समझाते हुए कहा कि, धीरे-धीरे आदत पड़ जाएगी और फिर ये सब अच्छा भी लगेगा।

आकृति को दिया फिल्म का ऑफर

शो के दौरान बातचीत में पवन सिंह ने आकृति से पूछा कि क्या उन्होंने अब तक कोई फिल्म की है? आकृति ने बताया कि उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है, लेकिन वो फिल्म करना चाहती हैं। इस पर पवन सिंह ने तुरंत ऑफर देते हुए कहा कि, चलो, यहां से बाहर निकलेंगे तो साथ में कोई फिल्म करेंगे। तुम मेरे साथ फिल्म करना। पवन का यह ऑफर सुनकर आकृति बेहद खुश हो गईं और उन्होंने तुरंत ‘हां’ कह दिया।

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का ब्लैक ड्रेस में ग्लैमरस लुक वायरल, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें