Jyoti Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ज्योति सिंह ने कहा है कि, ‘जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। अगर किसी राजनीतिक दल से टिकट नहीं मिलता है, तो मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटूंगी।’
इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
बता दें कि आज शुक्रवार (17 जनवरी) को ज्योति सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी पहुंची थी। जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही। माना जा रहा है कि ज्योति सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नवीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगी।
लोकसभा चुनाव में पति के लिए किया था प्रचार
गौरतलब है कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जहां ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के समर्थन में जमकर प्रचार-प्रसार की थी। चुनाव में पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे। लोकसभा चुनाव के बाद से ही ज्योति सिंह लगातार काराकाट संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में लगी हैं।
पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं ज्योति सिंह
बता दें कि ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं। साल 2018 में दोनों की शादी हुई थी। ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की, लेकिन कोर्ट में काउंसिलिंग के दौरान दोनों एक साथ रहने को सहमत हो गए। इसके बाद कई तस्वीरें पवन सिंह और ज्योति सिंह की सामने आई।
हाल में पवन सिंह ने 5 जनवरी को लखनऊ में धूम-धाम के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। जहां ज्योति सिंह नहीं नजर आईं। हालांकि सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने पवन सिंह को जरूर बर्थ-डे विश किया था। वहीं, इन सबके बीच पवन सिंह की तीसरी शादी की भी अफवाह उड़ रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें