Bihar News: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर उतरेंगी. ज्योति सिंह ने रोहतास के सूर्यपुरा में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह घोषणा की.

राजनीतिक दलों से चल रही बातचीत

दरअसल ज्योति सिंह एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रही थीं, जहां उन्होंने बताया कि, फिलहाल वह कई राजनीतिक दलों से बातचीत कर रही हैं. अभी समय की कमी के कारण पटना नहीं जा पा रही हूं, लेकिन जैसे ही किसी पार्टी से अंतिम मीटिंग होगी, मैं अपनी विधानसभा सीट का ऐलान कर दूंगी.

सूर्यपुरा के बंगला चौक पर ज्योति सिंह का युवाओं ने भव्य स्वागत किया. बता दें कि आज कल ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित शादी-तिलक और अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से नजर आ रही हैं. गौरतलब पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने काराकाट में अपने पति पवन सिंह के लिए काफी प्रचार प्रसार किया था. हालांकि चुनाव में पवन सिंह को हार का सामना करना पड़ा था.

पवन के बीजेपी में वापसी के चर्चे

बता दें कि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में ज्योति सिंह की संभावित उम्मीदवारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, अगर वह चुनावी मैदान में उतरती हैं, तो यह मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. वहीं, पवन सिंह की बात करे तो एक बार फिर से उनके बीजेपी में वापसी के चर्चे हैं. उन्होंने अपने एक हलिया बयान में कहा था कि वो आज भी बीजेपी के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 फरवरी को आएंगी पटना, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के भवन का करेंगी उद्घाटन