अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। काराकाट विधानसभा सीट इन दिनों सुर्खियों में है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के प्रचार अभियान ने यहां चुनावी माहौल को और भी गर्मा दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरीं ज्योति सिंह हर दिन नए गांवों का दौरा कर रहीं हैं और जनता से सीधे संवाद कर वोट की अपील कर रही हैं।
नामांकन के बाद ज्योति सिंह ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत महादलित टोला से की थी, जहां उन्होंने दीपावली मनाकर लोगों का दिल जीत लिया था। अब वह लगातार जनसंपर्क में जुटी हैं। ज्योति सिंह जहां भी पहुंचती हैं, वहां महिलाओं और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। भीड़ में महिलाएं उन्हें अपने घर की “बहू” और “बेटी” बताकर सम्मान दे रही हैं।
प्रचार के दौरान ज्योति सिंह ने कहा-“जनता ही मेरा परिवार है। मैं किसी पार्टी की नहीं, बल्कि काराकाट की बेटी बनकर मैदान में उतरी हूं। यहां के लोगों का आशीर्वाद ही मेरा असली बल है।”
गांव-गांव जाकर वे महिलाओं से संवाद कर रही हैं, बच्चों के साथ समय बिता रही हैं और युवाओं से बेरोजगारी, विकास और शिक्षा पर चर्चा कर रही हैं। उनके प्रचार का अंदाज बिल्कुल अलग है। बिना ज्यादा सिक्योरिटी, बिना मंच के, सीधे लोगों के बीच।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्योति सिंह का सादगी भरा स्वभाव और जनता से जुड़ाव उन्हें बाकी प्रत्याशियों से अलग बनाता है। महिलाओं में उनके प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई गांवों में महिलाएं उनके समर्थन में गीत गाती नजर आईं- “हमार ज्योति दीदी जिंदाबाद!”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ज्योति सिंह की लोकप्रियता और पवन सिंह का पिछला प्रदर्शन इस बार काराकाट में समीकरणों को बदल सकता है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने इसी क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। उस समय भी उनके समर्थन में भारी जनसमर्थन देखने को मिला था।
अब वही समर्थन उनकी पत्नी ज्योति सिंह के पक्ष में दिख रहा है। खासकर युवा वर्ग और महिलाएं खुलकर उनके साथ हैं। प्रचार में वे लोकल बोली में लोगों से बात करती हैं -“हमार लइका काराकाट में रहे, हमनी के खुशी एही से जुड़ल बा।”
इस बीच ज्योति सिंह का चुनावी नारा -“जनता ही मेरा परिवार, विकास ही मेरा धर्म”-काराकाट के गांव-गांव में गूंजने लगा है। उनके समर्थक पोस्टर और सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संदेश को फैला रहे हैं।
वहीं, राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में भी ज्योति सिंह की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर हलचल है। महागठबंधन और एनडीए दोनों खेमे के रणनीतिकार अब इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि ज्योति सिंह को रोकने के लिए किस तरह की रणनीति बनाई जाए।
फिलहाल, काराकाट का चुनावी मैदान बेहद रोचक बन गया है। ज्योति सिंह के हर कार्यक्रम में जिस तरह से महिलाओं और युवाओं की भीड़ जुट रही है, उससे साफ है कि वे इस चुनाव में एक सशक्त चुनौती बन चुकी हैं।
ज्योति सिंह का कहना है कि, “मैं राजनीति में सेवा भावना लेकर आई हूं, यहां की हर बेटी, हर मां, हर किसान और हर युवा के सुख-दुख में साथ रहूंगी।” काराकाट की जनता अब यह देखने को उत्सुक है कि भोजपुरी स्टार की पत्नी का यह नया राजनीतिक सफर क्या नया इतिहास रच पाएगा या नहीं।
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: विधायक बनने चुनावी मैदान में उतरे 14 पूर्व सांसद, दांव पर इन दिग्गजों की साख
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें