Pawan Singh News: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपने फिल्मों और राजनीतिक दुनिया से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दरअसल पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने हालही में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही एक बार फिर से इन दोनों के रिश्तों को लेकर बहस शुरु हो गई है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

‘तुम दूसरी शादी करके मुझे साथ रख लो’

दरअसल, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘तुम दूसरी शादी करके मुझे अपने साथ रख लो, नहीं जाना मुझे किसी गैर मर्दो के साथ’ इसके बाद अब इस पोस्ट को लेकर लोग तरह-तरह के मतलब निकाल रहे हैं. ज्योति सिंह का ये पोस्ट देखने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि पवन सिंह फिर से शादी करने जा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अभी भी ज्योति और पवन सिंह के बीच रिश्ते मजबूत नहीं हुए हैं.

कोर्ट में चल रहा तलाक का मामला

गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योंति सिंह के बीच इन दिनों तलाक को लेकर बिहार के आरा कोर्ट में मामला चल रहा है. इस केस को लेकर अभी फैसला आना बाकी है. इस बीच कुछ दिन पहले पवन सिंह के मैनेजर और दोस्त दीपक सिंह ने कहा था कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्तों में सुधार हो रहा है. उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए थे कि पति-पत्नी के बीच धीरे-धीरे चीजें ठीक हो रही हैं और आने वाले दिनों में सच सबके सामने आ ही जाएगा. वहीं, अब ज्योति सिंह के इस पोस्ट को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों का रिश्ता सुधरने की बजाय एक बार फिर से उलझ गया है.

तस्वीर के साथ लगाई थी संगम में डुबकी

बता दें कि इससे पहले ज्योति सिंह महाकुंभ में पवन सिंह के फोटो के साथ संगम स्नान करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह अपने पति यानी की पवन की तसवीर के साथ डुबकी लगाते नजर आई थीं. हालांकी ज्योति सिंह के इस पोस्ट के ठीक एक दिन बाद एक्टर पवन सिंह ने भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘लगता है आज के समय में किसी-किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है. आगे क्या बोलूं शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा. जय श्री राम.’

पवन सिंह की पहली पत्नी ने की थी सुसाइड

बता दें कि पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह थी. साल 2014 में नीलम और पवन की शादी हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही नीलम ने सुसाइड कर लिया था. उसके बाद साल 2018 में पवन ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और कुछ समय बाद उनकी शादी में अनबन हो गई और दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर ज्योति सिंह ने अदालत का रुख ले लिया है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, इस शख्स के साथ किया ऐसा डांस, फैंस बोले- इससे अश्लील….