इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को लेकर एक बूरी खबर आ रही है. खबर है कि सोमवार को अहमदाबाद में सुबह 3:40 बजे पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं. दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि सोशल मीडिया में पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गंभीर हालत में दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ डॉक्टर भी दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. हालांकि घटना के बारे में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

कौन हैं पवनदीप राजन

उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने साल 2015 में अपनी म्यूजिक जर्नी द वॉयस इंडिया से जीत के साथ शुरू की थी. फिर उन्होंने इंडियन आइडल 12 जीता था. जिसके साथ उन्हें कार और 25 लाख रुपए की प्राइज मनी अपने नाम की थी. उनके पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप राजन कुमाऊंनी लोक कलाकार हैं.