Congress Save Constitution Rally: पायल. पायल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने ‘संविधान बचाओ’ रैली का आयोजन किया, जिसमें पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया. इस रैली में पंजाब कांग्रेस प्रभारी रविंदर डल्लवी, प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा, पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. नेताओं ने पंजाब सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला.

पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज सिर्फ संविधान ही नहीं, बल्कि पंजाब को भी बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “जिस पंजाब पुलिस ने आतंकवाद का खात्मा किया, अगर वही आज हथियार डाल रही है, तो यह बेहद चिंताजनक है.”

Also Read This: भवानीगढ़ में सड़क हादसा: DSP के बेटे की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

Congress Save Constitution Rally

Congress Save Constitution Rally

दलवीर गोल्डी द्वारा 2027 विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के खिलाफ टिकट मांगने के सवाल पर रंधावा ने स्पष्ट किया कि टिकट किसी के कहने से नहीं मिलती, यह पार्टी अध्यक्ष और चुनाव कमेटी द्वारा तय किया जाता है.

प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर संविधान का उल्लंघन कर रही है. उन्होंने बताया कि इसी के विरोध में देशभर में ‘संविधान बचाओ’ रैलियां की जा रही हैं. वडिंग ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो कई नीतिगत बदलाव किए जाएंगे, जिन पर विचार के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी.

Congress Save Constitution Rally. कांग्रेस के अंदरूनी मतभेद पर पूछे गए सवाल पर वडिंग ने कहा, “मैं इनकार नहीं करता कि मतभेद नहीं हैं, लेकिन भाई-भाई में भी मतभेद हो जाते हैं. पंजाब और कांग्रेस के हित में सभी नेता किसी भी प्रकार के बलिदान को तैयार हैं.”

Also Read This: Tarn Taran By-election 2025: AAP में टिकट की दौड़ तेज, अंगदीप सिंह सोहल ने ठोकी दावेदारी