दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के सात विकास खंडों के मटेरियल सप्लायरों का पिछले 3 साल से भुगतान अटका हुआ है। भुगतान के अभाव में आगे का काम प्रभावित हो रहा है। वहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ा गई है। भुगतान के अभाव में परेशान सप्लायरों ने आज (District Panchayat) जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर पेमेंट की मांग की। सीईओ (CEO) नंदा भलावे ने निर्माण कामों का निरीक्षण करने के बाद ही भुगतान की बात कही है।
जिले के बजाग क्षेत्र से आए मटेरियल सप्लायर अखिलेश पटेरिया ने बताया है कि बॉउंड्रीवाल निर्माण किए 2 से 3 साल हो गए किंतु भुगतान आज तक नहीं किया गया है। भुगतान के अभाव में मटेरियल की राशि अटकी हुई है। बताया मामले को लेकर एक दर्जन से ज्यादा ज्ञापन सौंप चुके है। वहीं अधिकारी का मनमानी रवैया भी सामने आया है। भुगतान के लिए ज्यादा जोर देने पर अधिकारी कहते है कि राजधानी भोपाल में जाकर शिकायत करो। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 150 मटेरियल सप्लायर है, जिनका करोड़ों रुपये का भुगतान अटका हुआ। भुगतान नहीं होने से सप्लायरों की काम पर विपरीत असर पड़ रहा है। वहीं कर्ज भी बढ़ रहा है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: अठखेलियां करते हुए नजर आए बाघिन ‘चक्रधरा’ के 2 शावक, वीडियो वायरल
इन निर्माण कार्यो में की गई सप्लाई
सप्लायरों ने ज्ञापन में बताया है कि मनरेगा योजना अंतर्गत प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाईस्कूल, कचरा घर और सामुदायिक भवन, सहित अन्य शासकीय भवनों में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए सामग्री की सप्लाई की गई थी। सप्लायरों ने सवाल उठाया है कि जब मजदूरों का भुगतान किया जा चुका है तो सप्लायरों का अभी तक क्यों नहीं किया है। भुगतान के लिए पिछले तीन साल से दफ्तर का चक्कर काट रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक