Paytm Lay Off: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम ने 1000 लोगों को बाहर कर दिया है. कंपनी ने ये नई छंटनी कई यूनिट्स को मिलाकर की है. ईकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में ये बातें सामने आई हैं. मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के अनुसार पिछले कुछ महीने से ये छंटनी की प्रक्रिया हो रही है. नई छंटनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से हुई है. पेटीएम की इस छंटनी के बाद करीब 10 प्रतिशत लोग घट जाएंगे. बता दें, हाल ही में शेयर चैट ने भी 200 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की थी.

कॉस्ट कटिंग का दिया हवाला

बिजनेस टुडे पर छपी ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2023 खत्म होने से पहले ही पेटीएम ने बड़ी छंटनी की है और इसके तहत एक झटके में 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा (Paytm Lay Off) दिया गया है. पेटीएम ने कॉस्ट कटिंग और बिजनेस को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया के तहत ये बड़ी छंटनी की है. इसके साथ ही संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी फैसले लिए जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये छंटनी पिछले कुछ महीनों के दौरान हुई है.

AI के जरिए होगा काम

कंपनी के एक प्रवक्ता ने छंटनी की बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि Paytm चालू वित्त वर्ष के दौरान कर्मचारियों की लागत का 10 से 15 फीसदी तक कम करने का लक्ष्य रख रही है. उन्होंने कहा कि छंटनी से प्रभावित ज्यादातर पोस्ट ऐसी हैं, जिन्हेंकृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया गया है. हालांकि, इस छंटनी के बारे में बताते हुए प्रवक्ता ने ये भी कहा है कि Paytm Payment Business में आने वाले साल में कर्मचारियों की संख्या में 15,000 का इजाफा किया जा सकता है.

पेटीएम से जुड़ी अन्‍य खबरों की बात करें तो कंपनी ने बाय नाउ पे लेटर (BNPL) सर्विस के तहत पर्सनल लोन देने के नियम में बदलाव किया है. कंपनी इस फैसिलिटी के तहत पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन देती है, लेकिन अब छोटी रकम का लोन पेटीएम नहीं देगी. BT की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी सर्विस को बड़े लोन पर फोकस करने जा रही है. इसमें बड़ी राशि के पर्सनल और मर्चेंट लोन शामिल होंगे. कंपनी के इस फैसले से लाखों लोग प्रभावित होंगे.