Paytm Payment Bank : पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) की सेवाएं आज यानी 15 मार्च के बाद बंद हो जाएंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आदेश जारी कर पहले उसे 29 फरवरी तक सेवाएं बंद करने को कहा था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया. अब पेटीएम ग्राहकों को और राहत मिलने की उम्मीद कम है. यानी 15 मार्च के बाद से पेटीएम से जुड़ी कई सेवाएं पूरी तरह बंद हो जाएगी. आइए जानते हैं ग्राहकों के लिए क्या-क्या बदलेगा.
खाते से निकाल सकेंगे राशि, लेकिन नहीं कर पाएंगे जमा
15 मार्च के बाद भी ग्राहक पेटीएम बैंक वॉलेट या अकाउंट में मौजूद राशि को निकाल सकेंगे. वॉलेट में कैशबैक या रिफंड के अलावा किसी दूसरी तरह का क्रेडिट नहीं हो पाएगा, यानि पैसे जमा नहीं होंगे. ब्याज, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीपइन या रिफंड के अलावा किसी भी क्रेडिट को जमा करने की अनुमति नहीं होगी. ग्राहक UPI या IMPS का उपयोग करके पेटीएम बैंक खातों में राशि जमा नहीं कर पाएंगे.
15 मार्च के बाद कौन-कौनसी सेवाएं रहेंगी जारी
15 मार्च के बाद भी ग्राहक खाते में उपलब्ध राशि को निकाल सकेंगे. पार्टनर बैंकों से रिफंड, कैशबैक, स्वीप-इन की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. बिजली बिल, OTT सब्सक्रिप्शन और लोन की EMI तब तक चुका सकेंगे, जब तक बैंक खाते में पैसे रहेंगे. पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट का उपयोग मर्चेंट पेमेंट के लिए भी मान्य रहेगा. हालांकि, RBI ने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि वे दूसरे विकल्पों की ओर रुख करें.
आगे नहीं बढ़ेगी समयसीमा- RBI
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को पर्याप्त समय दिया गया है और अब यह समयसीमा 15 मार्च से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा, “पेटीएम वॉलेट के 80-85 प्रतिशत यूजर्स को RBI के फैसले के कारण कोई समस्या नहीं होगी और अन्य यूजर्स को बाकी बैंकों से जुड़ने को कहा गया है. RBI ने अपने दायरे में रहते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के विरुद्ध कार्रवाई की है.
पेटीएम पर क्यों हुई सख्ती
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में एक स्थायी खाता नंबर (PAN) पर 1,000 से अधिक बैंक खाते जुड़े हुए थे. RBI और लेखा परीक्षकों की ओर से की गई सत्यापन प्रक्रियाओं के दौरान बैंक की ओर से प्रस्तुत जानकारी में भी खामियां मिली थीं. ऐसे खातों की संख्या करोड़ों में है, जिनकी KYC की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई थी. पेटीएम की मूल ऐप के माध्यम से किए गए लेन-देन में कुछ अनियमितताएं मिली थीं. शक है कि ऐप के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की गई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक