Paytm Q1 Results 2024: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 839 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 की इसी तिमाही में घाटा 357 करोड़ रुपये था। यानी कंपनी का घाटा 134 फीसदी बढ़ा है।

कंपनी के रेवेन्यू यानी आय में भी गिरावट आई है। अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का परिचालन से रेवेन्यू 1,502 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में रेवेन्यू 2,342 करोड़ रुपये था। यानी पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 36 फीसदी की गिरावट आई।

पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई के प्रतिबंध से इसके कारोबार पर असर पड़ा है। वहीं, तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद पेटीएम के शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी है। यह 450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में शेयरों में करीब 45 फीसदी की गिरावट आई है।

तिमाही आधार पर घाटा 53 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 839 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च में कंपनी को 550 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। यानी तिमाही आधार पर घाटा 53 फीसदी बढ़ा है।

वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का परिचालन से रेवेन्यू 1,502 करोड़ रुपये रहा था। पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च में पेटीएम का परिचालन से रेवेन्यू 2,267 करोड़ रुपये रहा था। यानी तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 34 फीसदी की गिरावट आई है।

RBI के प्रतिबंध से पेटीएम के कारोबार पर असर

RBI ने 31 जनवरी 2024 को जारी सर्कुलर में कहा था कि 29 फरवरी (बाद में इसे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया) के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के खाते में पैसे जमा नहीं किए जा सकेंगे। इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सेवाओं, फास्टैग और अन्य सेवाओं में भी पैसे जमा नहीं किए जा सकेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H