Paytm Share Price: 23 जनवरी को Paytm के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस वजह से शेयर करीब 10% टूट गए. शुक्रवार की इस गिरावट की वजह को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है. हालांकि, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि इसका असर सीमित हो सकता है. आज शेयरों में रिकवरी की कोशिश देखी गई.
जेफरीज के मुताबिक, Paytm अपने दूसरे रेवेन्यू सोर्स से इस झटके का असर कम कर सकता है. फिलहाल BSE पर Paytm का शेयर ₹1146.00 पर ट्रेड कर रहा है, जो 0.46% ऊपर है. इंट्राडे में शेयर 1.51% बढ़कर ₹1158.00 तक पहुंच गया था.
Also Read This: क्या 9 लाख रुपये में मिलेगा 10 ग्राम सोना, एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी से बढ़ी हलचल, जानिए रॉबर्ट कियोसाकी ने क्या कहा

Paytm के शेयर क्यों गिरे और जेफरीज का आउटलुक क्या है?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने Paytm का टारगेट प्राइस ₹1,600 से घटाकर ₹1,450 कर दिया है. इससे पहले शुक्रवार को Paytm के शेयर करीब 10% गिर गए थे. इसकी वजह RBI की ओर से पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड यानी PIDF की डेडलाइन बढ़ाने को लेकर कोई अपडेट न आना बताया जा रहा है. यह डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो गई थी.
हालांकि Paytm ने कहा है कि अगर यह स्कीम आगे नहीं भी बढ़ती है, तो कंपनी दूसरे रेवेन्यू सोर्स से इसका असर संभाल लेगी.
Also Read This: पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन: बोले- ‘भारत-EU के बीच हुआ फ्री ट्रेड समझौता’, यह ग्लोबल GDP का 25%
वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में कंपनी ने इस स्कीम से ₹128 करोड़ का इंसेंटिव कमाया था. यह कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट का करीब 46% था. यह स्कीम जनवरी 2021 में टियर-3 से टियर-6 शहरों में POS मशीन और QR कोड जैसे पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी.
चूंकि स्कीम को बढ़ाने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इसलिए जेफरीज ने इसे अपने आउटलुक से हटा दिया है. पहले अनुमान था कि वित्त वर्ष 2027 और 2028 में इस स्कीम से ₹280 करोड़ तक का इंसेंटिव मिल सकता है.
Also Read This: EU ट्रेड डील की खबर से महिंद्रा के शेयर धड़ाम, M&M में करीब 5% की गिरावट
हालांकि, जेफरीज का कहना है कि डिवाइस सब्सक्रिप्शन फीस में 3% से बढ़कर 6-7% तक की बढ़ोतरी और खर्चों पर कंट्रोल से इस नुकसान की भरपाई की जा सकती है. कंपनी ऑपरेटिंग खर्च घटाकर मुनाफे पर असर कम कर सकती है.
जेफरीज के अनुसार, Paytm के एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर 8% से 14% तक असर पड़ सकता है. इसके बावजूद ब्रोकरेज ने Paytm पर अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखी है. उसका मानना है कि कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल मजबूत हैं और नए रेवेन्यू सोर्स पर काम चल रहा है.
Also Read This: Govt Banks Strike: आज सरकारी बैंकों में हड़ताल, चार दिन से ठप कामकाज, जानिए किन सेवाओं पर असर
अब तक शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा?
Paytm के शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. कंपनी का ₹18,300 करोड़ का IPO ₹2,150 प्रति शेयर के भाव पर आया था, लेकिन इसके बाद शेयर उस स्तर तक दोबारा नहीं पहुंच सका.
लिस्टिंग के कुछ दिनों बाद 25 नवंबर 2021 को शेयर इंट्राडे में ₹1,875 के हाई पर पहुंचा था. इसके बाद करीब 30 महीनों में शेयर 83.47% टूट गया और 9 मई 2024 को ₹310 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया.
Also Read This: मदर ऑफ ऑल डील्सः भारत-ईयू के बीच फ्री ट्रेड डील पर आज लगेगी मुहर,जानें इससे जुड़ी हर बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


