Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में सोमवार को करीब पांच फीसदी का उछाल देखा गया. कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद शेयर में यह तेजी देखने को मिली. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के शुद्ध घाटे में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है. इससे निवेशक पेटीएम के शेयर को लेकर उत्साहित हो गए. ब्रोकरेज के मुताबिक यह शेयर आने वाले समय में निवेशकों को मालामाल कर सकता है.
कंपनी का नेट लॉस इतना कम हो गया है
इस साल जनवरी से मार्च के बीच पेटीएम का कुल घाटा घटकर 168 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले यह आंकड़ा 761 करोड़ रुपए था. वहीं, मार्च तिमाही से ठीक पहले की तिमाही में कंपनी को 392 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.
रेवेन्यू में 52 फीसदी का उछाल
पेटीएम ने बताया है कि जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 52 फीसदी की साल-दर-साल वृद्धि के साथ 2,335 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे घोषित किए थे. कंपनी के तिमाही नतीजों की वजह से शेयर में उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. पिछले छह सत्रों में यह शेयर करीब 12 फीसदी चढ़ा है.
यह शेयर ऊंची उड़ान भरने वाला है
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने कंपनी द्वारा मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है. वहीं, गोल्डमैन सैक्स ने ‘खरीदारी’ रेटिंग दी है. मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को ‘खरीदारी’ रेटिंग दी है. वहीं, यस सिक्योरिटीज ने इस शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है.
दौलत कैपिटल ने शेयर के लिए 1,250 रुपये का टारगेट दिया है. यह इस शेयर की मौजूदा कीमत से 81 फीसदी की संभावित तेजी को दर्शाता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने का आया CCTV फुटेज, प्रशासन ने प्रिंसिपल रूम किया सील, लीगल अथॉरिटी ने दिए जांच के आदेश
- दिल्ली में राष्ट्रीय युवा दिवस में MP को मिली सराहना: सतना की डॉ स्वप्ना वर्मा से प्रधानमंत्री मोदी ने किया संवाद
- कोदा झिंगोरा उगाएंगे उत्तराखंड को आगे बढ़ाएंगे, कृषि मंत्री जोशी का बड़ा बयान, जैविक खेती को लेकर कही ये बात
- Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे से सियासी हलचल तेज
- 8 साल के प्यार का खौफनाक अंत, पिता ने बेटी के प्रेमी की हत्या करा शव को जमीन में गड़वाया, 45 दिन बाद सड़ी-गली हालत में बरामद हुई लाश