Paytm UPI Shutdown: सोशल मीडिया पर इन दिनों यह चर्चा जोरों पर है कि 31 अगस्त से Paytm की UPI सर्विस बंद होने वाली है. कई लोगों के फोन पर गूगल प्ले से आए नोटिफिकेशन के बाद यूजर्स में डर और कन्फ्यूजन फैल गया. नोटिफिकेशन में लिखा था कि 31 अगस्त के बाद Paytm UPI काम नहीं करेगी. यही वजह रही कि ट्विटर और फेसबुक पर लोग तरह-तरह के सवाल पूछने लगे और फर्जी मैसेज भी वायरल होने लगे.

लेकिन अब Paytm ने खुद सामने आकर इस मामले की सच्चाई बताई है और यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि उनकी पेमेंट सर्विस बंद नहीं होने वाली है.

ALso Read This: Jio Frames: जियो ने लांच किया नया AI स्मार्ट ग्लास, अब फोटो-विडियो रिकॉर्डिंग के साथ कालिंग भी

Paytm UPI Shutdown
Paytm UPI Shutdown

ALso Read This: जापान के रॉकेट से लॉन्च होगा चंद्रयान-5, भारत-जापान मिलकर चांद के दक्षिणी ध्रुव की करेंगे अध्यन ; देश में बड़े पैमाने पर बुलेट ट्रेन के विस्तार का भी ऐलान

क्या सच में Paytm UPI बंद होगी? (Paytm UPI Shutdown)

Paytm ने साफ किया है कि यह बदलाव सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो बार-बार होने वाले पेमेंट यानी ऑटो पेमेंट (जैसे यूट्यूब प्रीमियम, गूगल वन स्टोरेज या किसी और सब्सक्रिप्शन) के लिए @paytm हैंडल का इस्तेमाल करते हैं. आम यूजर्स, जो सामान्य लेन-देन के लिए Paytm UPI का उपयोग करते हैं, उन पर कोई असर नहीं होगा.

अब जिन यूजर्स की UPI ID @paytm से बनी है, उन्हें इसे नए हैंडल से बदलना होगा. जैसे अगर आपकी UPI ID Keshu@paytm है तो यह अब Keshu@pthdfc या Keshu@ptsbi जैसी हो सकती है. नया हैंडल आपके बैंक के आधार पर तय होगा.

यूजर्स को क्या करना होगा? (Paytm UPI Shutdown)

  • अपने बैंक से जुड़ी नई Paytm UPI ID पर शिफ्ट करें, जैसे @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi.
  • चाहें तो Google Pay या PhonePe जैसे दूसरे UPI प्लेटफॉर्म से भी पेमेंट कर सकते हैं.
  • बार-बार होने वाले पेमेंट्स के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का विकल्प अपनाएं.

ALso Read This: BSNL Free WiFi Offer: 1 महीने तक फ्री इंटरनेट, जानें ऑफर की पूरी जानकारी

Paytm ने दिया आश्वासन

कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि ग्राहकों के लेन-देन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह बदलाव सिर्फ तकनीकी अपडेट है और इसे NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) की मंजूरी के बाद लागू किया जा रहा है. Paytm को अब TPAP (थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर) का दर्जा मिल चुका है, इसी वजह से नए UPI हैंडल लाए गए हैं.

गूगल प्ले नोटिफिकेशन से मचा था भ्रम (Paytm UPI Shutdown)

असल में, गूगल प्ले ने नोटिफिकेशन भेजा था कि 31 अगस्त 2025 के बाद @paytm UPI हैंडल को बार-बार होने वाले पेमेंट्स के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह नियम 1 सितंबर 2025 से लागू होगा. लेकिन अधूरी जानकारी की वजह से यूजर्स को ऐसा लगा कि Paytm UPI ही बंद होने वाली है. अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि आम पेमेंट्स पहले की तरह ही चलते रहेंगे.

ALso Read This: Spacex Starship Rocket: दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ‘स्पेसएक्स स्टारशिप’ का टेस्ट कामयाब, हिंद महासागर में हुई लैंडिंग, पहली बार आठ डमी सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़े