PBKS Playing 11 for IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 पहले से और दमदार हो चुकी है. टीम में 4 नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली ये टीम पिछली दफा खिताब जीतने से चूक गई थी, लेकिन अगले सीजन वो खिताब जीतने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी.
PBKS Playing 11 for IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का शोर थम चुका है. सभी 10 टीमों ने अपने हिसाब से खिलाड़ियों की खरीदारी की. अब एक्शन की बारी है. अगले साल मार्च में 19वां सीजन शुरू होने की पूरी उम्मीद है. नीलामी के बाद पंजाब किंग्स की टीम पहले से ज्यादा खतरनाक दिख रही है. स्क्वाड में एक से बढ़कर एक दमदार खिलाड़ी हैं. नीलामी के दौरान पंजाब ने ज्यादा खरीदी नहीं, लेकिन 4 स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर स्क्वाड को घातक बना लिया है. जब हम अगले सीजन के लिए इस टीम की मजबूत प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि खिताब जीतने के लिए पंजाब के पास एक परफेक्ट 11 तैयार हो गई है.
आईपीएल 2026 की नीलामी में पंजाब किंग्स 11.50 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी. उसे 4 स्लॉट भरने थे. टीम ने बड़ी सावधानी के साथ खरीदी की और उन खिलाड़ियों को अपने पाले में ले आई, जो अकेले के दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. मिनी ऑक्शन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कॉनोली को पंजाब ने शामिल किया. अनुभवी तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शिस पर सबसे ज्यादा पैसा खर्चा है. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट से प्रवीण दुबे और विशाल निशाद को भी मौका देकर बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत किया है.
पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
- बेन ड्वारिशस (4.4 करोड़)
- कूपर कॉनोली (3 करोड़)
- प्रवीण दुबे (30 लाख)
- विशाल निशाद (30 लाख)
क्यों घातक दिख रही पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11?
आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 देखें तो सीनियर और युवा बल्लेबाजों का मिश्रण है. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या दोनों तूफानी ओपनर हैं. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा जलवा दिखाएंगे. ऑलराउंड डिपार्टमेंट में खतरनाक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैं, जबकि उनका साथ देने के लिए अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन हैं. यह दोनों अकेले के दम पर मैच का रुख पलटते हैं. इनके अलावा प्लेइंग 11 में कूपर कॉनोली जैसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने की क्षमता रखते हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहतल जैसे टी20 के सफल बॉलर हैं. दोनों के नाम इस लीग में 100 से ज्यादा विकेट हैं. उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन र बेन ड्वार्शिस तेज गेंदबाजी को मजबूती दे रहे हैं.
आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, कूपर कॉनली, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार व्यश्क, हरप्रीत बरार, लॉकी फर्ग्यूसन.
आईपीएल 2025 में कैसा था पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने कमाल किया था, लेकिन वो फाइनल हार गई थी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने 11 साल बाद प्लेऑफ में जगह पक्की की थी और फाइनल खेला था, लेकिन खिताबी जंग में उसे आरसीबी ने 6 रनों से मात दी थी. आखिरी सीजन आरसीबी ने पूरे 18 साल बाद खिताब जीता था. अब अगले सीजन वो अपनी मजबूत 11 के साथ खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी.
आईपीएल 2026 के लिए पंजाब का पूरा स्क्वाड (IPL 2026 PBKS Players List, Full Squad)
पंजाब किंग्स का स्क्वॉडश्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह पन्नू, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्को जानसन, मार्कस स्टोइनिस, मिच ओवेन, मुशीर खान, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, विष्णु विनोद, विशाक विजयकुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल। बेन ड्वारिशस, कूपर कॉनोली, प्रवीण दुबे , विशाल निशाद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



