PBKS vs DC IPL 2025 : IPL के 66वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया। हालांकि दिल्ली की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। दिल्ली ने 15 पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर रहकर अपना लीग स्टेज फिनिश किया। वहीं इस हार ने प्लेऑफ में पहुंच चुकी PBKS का टॉप-2 में फिनिश करना मुश्किल कर दिया।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 28 रन बनाए। प्रियांश आर्या सिर्फ 6 रन ही बना पाए। जोश इंग्लिस ने 32 रन तो वहीं नेहाल वढेरा ने 16 रन जोड़े. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए मार्कस स्टोइनिस ने भी 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट तो वहीं विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। समीर रिजवी ने 58 रन बनाए। करुण नायर ने 44 रन बनाए। केएल राहुल ने 35, फाफ डु प्लेसिस ने 22 रन की पारी खेली. पंजाब से हरप्रती बरार ने दो विकेट, मार्को जानसेन और प्रवीण दुबे ने एक-एक विकेट लिया.
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, इम्पैक्ट प्लेयर- हरप्रीत बरार
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार, इम्पैक्ट प्लेयर- केएल राहुल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें