PBKS vs DC IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है। बीमार होने के चलते दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल इस मैच में नहीं खेल रहे है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम के कार्यवाहक कप्तान फॉफ डूप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में करुण नायर दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। वहीं, पंजाब के खेमे में जोश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम को 12 में से 8 मैचों में जीत, जबकि 3 में हार (1 मुकाबला रद्द) मिली है और मौजूदा समय में वह 17 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में पंजाब इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।

वहीं, दूसरी ओर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में 6 जीत और 6 हार (1 मुकाबला रद्द) के बाद 13 पॉइंट्स के साथ टेबल पर पांचवें स्थान पर है। ऐसे में आज उसकी नजर मुकाबले को जीतकर सीजन से सम्मानजनक विदाई लेने पर होगी।

बता दें कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, पंजाब बनाम दिल्ली के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

PBKS बनाम DC हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी?

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो उसमें लगभग बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 17 मैचों में पंजाब किंग्स की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 16 मुकाबलों को अपने नाम किया है। ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने की उम्मीद की जा सकती है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद करती है। यहां पिछले कुछ मैचों में टीमों ने बड़े स्कोर बनाए हैं। मैच के शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। चूंकि, मैदान की बाउंड्री बड़ी है, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने के इरादे से उतरेगी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के आंकड़े

सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 62 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 23 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (217/6 बनाम RR, 2023) और न्यूनतम RR (59, बनाम RCB, 2023) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी विराट कोहली (113* बनाम RR, 2024) ने खेली थी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

सवाई मानसिंह स्टेडियम में PBKS ने 7 मुकाबले खेले हैं। उसे 2 मैचों में जीत और 5 में हार मिली है। PBKS का यहां सर्वोच्च स्कोर 219/5 रन रहा है। DC ने भी इस मैदान पर 7 मुकाबले खेले हैं। 2 मैचों में उसे जीत और 5 में हार मिली है। DC का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन है।

पंजाब और दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स (PBKS)

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह

इम्पैक्ट प्लेयर- हरप्रीत बरार

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार

इम्पैक्ट प्लेयर- केएल राहुल

मैच कहां देखें लाइव?

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H