PBKS vs DC IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 58वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगी। मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और दोनों ही इस वक्त बाकी 5 टीमों के साथ प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स लगातार 2 मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है और 11 मैचों में 7 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। पंजाब के 15 पॉइंट हैं और उसका नेट रन रेट +0.376 है।

वहीं दूसरी तरफ, पिछले पांच मैचों में तीन हारने और एक बेनतीजा रहने के बाद दिल्ली की टीम 11 मैचों में 13 पॉइंट के साथ 5वें पायदान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज उसके लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है, क्योंकि आज अगर दिल्ली हारी तो उसका प्लेऑफ खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है।

बता दें कि अगर पंजाब आज का मैच जीतती है तो उसके 17 पॉइंट हो जाएंगे और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। वहीं, दिल्ली के धर्मशाला में जीत दर्ज करते ही 15 पॉइंट हो जाएंगे और वह मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ते हुए टॉप-4 में पहुंच जाएगी। यही वजह है कि DC को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है।

पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से पंजाब के दूसरे होम ग्राउंड यानी धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए धर्मशाला की पिच रिपोर्ट, PBKS बनाम DC के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

पंजाब बनाम दिल्ली हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी?

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL के इतिहास में अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में PBKS और DC ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में पंजाब किंग्स और दो में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है।

धर्मशाला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

धर्मशाला स्टेडियम की पिच हरियाणा के भिवानी से मंगवाई गई काली मिट्टी से तैयार की गई है। इस मिट्टी में बालू की मात्रा न के बराबर होती है। इसके चलते पिचों पर गति और उछाल दोनों मिलता है। यहां आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ स्पिनर्स भी जलवा दिखा सकते हैं। इस मैदान पर बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है। पहले मैच में PBKS ने यहां 236/5 का स्कोर बनाया था।

धर्मशाला स्टेडियम में IPL से जुड़े खास आंकड़े

धर्मशाला स्टेडियम में अब तक 14 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 9 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 5 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन और दूसरी पारी का 170 रन है। यहां उच्चतम स्कोर RCB (241/7 बनाम PBKS, 2024) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर PBKS (116 बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2011) के नाम ही दर्ज है।

धर्मशाला स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

PBKS ने धर्मशाला में अब तक 13 IPL मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 6 मैच में जीत मिली और 8 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 232/2 रन का रहा है। DC ने इस मैदान पर 4 मुकाबले खेले हैं। 2 मैच में उसे जीत और 2 में हार मिली है। इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 213 रन रहा है।

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स (PBKS)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

अक्षर पटेल (कप्तान), करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा।

मैच कहां देखें लाइव?

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H