PBKS vs DC IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं। बीमार होने के चलते दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम के कार्यवाहक कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर की 53 रनों की अर्धशतकीय और मार्कस स्टोइनिस की 44 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बना लिए हैं। अब दिल्ली को मैच जीतने के लिए 207 रन बनाने होंगे।
गेंदबाजी में दिल्ली के लिए मुस्तफिज़ुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, उनके अलावा कुलदीप यादव और विप्रज निगम को 2-2 सफलता मिली। वहीं, मुकेश कुमार को एक सफलता मिली।
पंजाब और दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर- हरप्रीत बरार
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर- केएल राहुल
मैच कहां देखें लाइव?
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H