PBKS vs KKR IPL 2023: पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल सीजन 2023 का दूसरा मुकाबला मोहाली में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में अंत में बारिश ने खलल डाली. जिसके बाद डक वर्थ लुईस नियम से पंजाब ने मुकाबला 7 रनों से जीत लिया. इस मुकाबले में बैटिंग में राजपक्षे का राज देखने को मिला, जिन्होंने 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है. साथ ही गेंदबाजी में अर्शदीप ने कहर बरपाते हुए 3 विकेट झटके.
बता दें कि, टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 191 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान पंजाब के ओर से राजपक्षे ने जबरदस्त पारी खेलते हुए मात्र 32 गेंदों पर 50 रन बनाए. साथ ही धवन ने भी 40 रन का योगदान दिया.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत काफी धीमी रही. जहां अर्शदीप ने एक ही ओवर में 2 विकेट हासिल कर पंजाब को बड़ा झटका दिया. हालांकि, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसल ने टीम को मैच जिताने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे. कोलकाता की ओर से सबसे अधिक आंद्रे रसल ने 35 रन बनाए. इसके अलावा वेंकटेश ने 34, नितीश राणा ने 24 और गुरबाज ने 22 रनों का योगदान दिया.
अर्शदीप ने बरपाया कहर
इस मुकाबले में अर्शदीप ने बल्लेबाजों को चारो खाने चित करते हुए मैच में शुरू से ही पकड़ बना लिया. अर्शदीप ने वेंकटेश, अनुकूल और मंदीप को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 2 विकेट झटके. अर्शदीप ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके.
राजपक्षे का चला बल्ला
पंजाब के लिए बल्लेबाजी करते ओपनर प्रभसिमरन ने धांसू शुरुआत दी. हालांकि, 12 गेंद में 23 रनों की छोटी और तेजतर्रार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद मैदान में धवन के साथ राजपक्षे ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 10 ओवर में 100 रनों के स्कोर को पार पहुंचा दिया. इस दौरान राजपक्षे ने विरोधी टीम के हर गेंदबाज की जमकर क्लास लगाई. मात्र 32 गेंदों में राजपक्षे ने अपने आईपीएल की हॉफ सेंचुरी जमाई. वहीं उनका साथ दे रहे कप्तान धवन ने भी 40 रनों की पारी खेली. उसके बाद अच्छे शुरुआत का फायदा उठाते हुए जितेश शर्मा ने भी 11 गेंद में 190 की स्ट्राइकरेट से 21 रन बनाए. वहीं आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके सैम कुर्रन ने भी फाइनल टच देते हुए 2 छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेली. जिसके बदौलत पंजाब ने कोलकाता को 193 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक