PBKS vs LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. प्रभसिमरन सिंह की 91 रन की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 236 रन बनाए. लेकिन जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 199 रन ही बना सकी.

लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो टीम के लिए भारी साबित हुआ. पंजाब के लिए प्रभसिमरन के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 55 रन, शशांक सिंह ने 33 रन और जोश इंग्लिस ने 30 रन की उपयोगी पारियां खेलीं. लखनऊ के गेंदबाजों में प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी को 2-2 सफलता मिली.

236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी. आयुष बडोनी ने सर्वाधिक 74 रन बनाए जबकि अब्दुल समद ने 45 रनों की तेज पारी खेली. हालांकि अन्य बल्लेबाजों से उन्हें खास सहयोग नहीं मिला. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई को 2 विकेट मिले.

इस जीत के साथ पंजाब ने अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है.

पंजाब और लखनऊ की प्लेइंग 11 (PBKS vs LSG IPL 2025)

पंजाब किंग्स (PBKS)

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार विशाक, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश सिंह, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रवि बिश्नोई, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीत्जके.