PBKS vs RCB IPL 2022: डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के नए कप्तान मयंक अग्रवाल ने फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
इससे पहले, दोनों टीमों ने कभी इस खिताब को अपने नाम नहीं किया, इसलिए वह इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोच रहे होंगे. आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने ओपनिंग के लिए अपने साथ अनुज रावत को लाने का फैसला किया है.
ये दोनों ही खिलाड़ी पारी का आगाज करेंगे. आरसीबी इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पायी है. लेकिन टीम का कप्तान बदलने के बाद फैंस को खिताब की उम्मीद होगी. लिहाजा डु प्लेसिस के सामने बड़ी चुनौती होगी.
दूसरी ओर मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स के लिए भी चुनौती कम नहीं होगी. टीम ने लिविंगस्टोन, शिखर धवन और राजपक्षे जैसे बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं अंडर19 टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे राज बावा को मौका मिला है.
प्लेइंग इलेवन –
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा, राहुल चाहर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज